Tere Ishk Mein Box Office Day 9, तेरे इश्क में’ ने मचाया धमाल

Last Updated: December 7, 2025

1 Min Read
Tere Ishk Mein Box Office Day 9

Share

Aanand L Rai की नई रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में उतर चुकी है। धनुष और कृति सैनन की ताज़ा ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सिनेमाघरों में ऐसा जादू चलाया कि फ़िल्म अपने नौवें दिन भी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। यह फ़िल्म न सिर्फ़ Buzz के साथ रिलीज़ हुई बल्कि दर्शकों के उत्साह ने इसे साल की प्रमुख हिट फिल्मों की कतार में खड़ा कर दिया है।

Tere Ishk Mein Day-wise Box Office Collection

Day 18.5 CrExcellent Opening 🔥
Day 29.2 CrGrow Due to WOM 📈
Day 310 CrWeekend Peak 💥
Day 46.8 CrStrong Hold
Day 56.2 CrStable
Day 65.4 CrSlight Drop
Day 74.9 CrMaintains Pace
Day 84.3 CrPositive WOM Effects
Day 94.1 CrGood Hold

चार साल बाद हिंदी फिल्मों में धनुष की वापसी ने फैंस को पहले ही उत्साहित कर दिया था और रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म ने उम्मीदों से ज्यादा रिस्पॉन्स हासिल किया। बताया जा रहा है कि ‘तेरे इश्क में’ धनुष की हिंदी बेल्ट में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फ़िल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं, इस रोमांटिक ड्रामा ने धीरे-धीरे रन पकड़ते हुए उनकी पहले की ब्लॉकबस्टर ‘रांझणा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है, जो फ़िल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ‘रांझणा’ का स्पिरिचुअल सीक्वल भी कहा जा रहा है। दर्शकों ने इमोशन, म्यूजिक और कहानी तीनों को खूब सराहा है, वहीं धनुष–कृति की फ्रेश पेयरिंग फिल्म की सबसे बड़ी आकर्षण साबित हुई है। कास्टिंग की बात करें तो फ़िल्म में प्रकाश राज, प्रियंशु पैन्यूली, टोटा रॉय चौधरी, विनीत कुमार सिंह और मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं, जिन्होंने कहानी में जान डाल दी है।

पॉजिटिव रिव्यू और मजबूत Word of Mouth की वजह से टिकट खिड़की पर फ़िल्म का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो ‘तेरे इश्क में’ आने वाले दिनों में कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

किसी प्रेमकथा में भावनाओं का उफान हो, संगीत दिल में उतर जाए और कलाकार दिल को छू लें — ‘तेरे इश्क में’ शायद इसी का नाम है। रोमांस पसंद दर्शकों के लिए यह फ़िल्म सिनेमाघरों में एक बेहतरीन अनुभव बनकर उभरी है।