बिग बॉस 19 कंट्रोवर्सी : मालती चाहर का बड़ा बयान – “लेस्बियन कहना अपमान क्यों माना जाए?

Last Updated: December 6, 2025

1 Min Read
मालती चाहर का बड़ा बयान

Share

बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड एंट्री के साथ जब भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन एवं अभिनेत्री-निर्देशक मालती चाहर घर में पहुंचीं, तो शो का माहौल अचानक बदल गया। खेल में रंग जमाने के बाद मालती टॉप 6 तक पहुंचीं, लेकिन हाल ही में उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। बाहर निकलते ही उन्होंने कई खुलासे किए, खासकर उस बहस पर जो उनके निजी जीवन तक जा पहुंची।

एविक्शन के बाद ज़ूम को दिए इंटरव्यू में मालती ने कहा कि शो में उन्हें लेस्बियन कहकर संबोधित किए जाने की बात ने उन्हें हैरान किया, हालांकि इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि यह नैरेटिव सबसे पहले फरहाना भट्ट ने फैलाया।

मालती ने कहा कि घर में उनका अधिकतर सामना फरहाना से ही होता था, और कई बार दोनों की बहस कैमरे पर काफी तीखी दिखी। एक टास्क के दौरान मालती फरहाना के बेहद करीब खड़ी रहीं, जिससे हंगामा बढ़ा और कुणिक्का ने यहां तक अंदेशा जताया कि मालती लेस्बियन हो सकती हैं, जिसे बाद में तान्या से भी शेयर किया गया।

इस मुद्दे पर मालती ने स्पष्ट कहा—
“मैं सभी से सिर्फ बातचीत कर रही थी। अगर मैं लेस्बियन होती तो स्वीकारने में मुझे कोई दिक्कत नहीं। इसमें गलत क्या है? लेकिन मैं स्ट्रेट हूं और इसे हजार बार कह सकती हूं।”

उन्होंने आगे फरहाना पर तंज कसते हुए कहा—
“मेरे लिए ‘लेस्बियन’ शब्द कोई गाली नहीं, लेकिन यह कहानी कौन चलाता रहा, सबने देखा। फरहाना बस बातों को उछालने में आगे रहती हैं। शो में टिकने के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं।’’

प्रेस कांफ्रेंस राउंड में भी मालती से उनकी फरहाना के प्रति “ओबसेशन” को लेकर सवाल हुआ, जिस पर उन्होंने पलटवार किया कि “पहले मुझे चुभोया जाता है, मैं तो सिर्फ जवाब देती हूं।”

अब घर से बाहर आकर मालती चाहर बेबाकी से अपनी बात रख रही हैं। दर्शक भी सोशल मीडिया पर इस पूरी बहस को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। क्या शो में उनके जाने के बाद equations फिर बदलेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।